- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा हूँ, जिसके अंतर्गत मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं। उनमें से कुछ पेड़ सूख चुके हैं और कुछ सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पेड़ हैं, उन पर मैं गौमूत्र और गाय की छाछ से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ, ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को बचाया है तथा साथ ही प्रत्येक वर्ष खाटूश्यामजी व जीण माताजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को सिंगल यूज प्लास्टि के दुष्परिणाम बताकर इसको रोजमर्रा के इस्तेमाल से हटाने की अपील भी कर रहा हूं। हाल ही में मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर 300 वर्ष पुरानी बावड़ी की साफ सफाई करवाई। मेरा यह प्रयास निरंतर जारी है। कृप्या मेरे इस सामाजिक कार्य की "मन की बात" कार्यक्रम मे चर्चा करें ताकि ओर भी लोग जागरूक हो सकें ।
बजरंग सिंह,गांव-रानीपुरा,तहसील -खंडेला,जिला -सीकर(राजस्थान) मो. 9887768423
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा हूँ जिसके अंतर्गत मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं। उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पैड हैं,उन पर मैं गौमूत्र और गाय के गोबर से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक के प्रकोप से बचाया है। तथा मैं प्रत्येक वर्ष खाटूश्यामजी व जीण माताजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को सिंगल यूज प्लास्टि के दुष्परिणाम बताकर इसको रोजमर्रा के इस्तेमाल से हटाने की अपील भी कर रहा हूं। हाल ही में मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर तीन सौ (300 वर्ष) पुरानी बावड़ी की साफ सफाई करवाई। मेरा यह प्रयास निरंतर जारी है। मान्यवर मेरे इस सामाजिक सरोकार के कार्य की "मन की बात" कार्यक्रम मे चर्चा करें।
* बजरंग सिंह,गांव-रानीपुरा,तह.-खंडेला,जिला - सीकर(राजस्थान) मो.9887768423
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग अलग तरीके अपनाकर कार्य कर रहा हूँ कभी पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकाल कर तो कभी खाटूश्यामजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को संदेश लिखे हुए जुट के कैरी बैग देकर लाखों लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे मे बताया है। श्रीमान मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पेड़ हैं,उन पर मैं गौमूत्र ओर छाछ से ऑर्गेनिक कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक के प्रकोप से बचाया है। तथा मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर 300 वर्ष पुरानी बावड़ी की साफ सफाई करवाई। मेरा यह प्रयास निरंतर जारी है।कृप्या मेरे इस कार्य की मन की बात कार्यक्रम मे चर्चा करें
* बजरंग सिंह,गांव-रानीपुरा,जिला-सीकर,राजस्थान
प्रधानमंत्री जी आप का सपना की 2022 तक हर भारतीय का घर होगा बाकी है य़ह बगैर PMAY के भी साकार होगा यदि आप शिक्षा के आधार पर गृह कर्ज उपलब्ध कराए जैसे पोस्ट ग्रॅज्युएट 3%, ग्रॅज्युएट tech. 3.5%, ग्रॅज्युएट 4 %, HSC 4.5 %, SSC 5 % की दर से कर्ज मुहैया कराया जाए यदि कोई पहली बार घर खरीदता है और कर्ज की अदायगी तक हस्तांतरण ना हो तो इस से शिक्षा का महत्व भी बढ़ेगा, सकारात्मक परिणाम होंगे, देश में उच्च शिक्षित बच्चों को रोज़गार नहीं है, प्रति व्यक्ति औसत आय ₹ 20 हजार नहीं, और घरों का र्निर्माण ₹ 50 हजार से अधिक आय वालो के लिए है ऐसे में गृह कर्ज की दरें कम की जाए तो ही मुमकिन है।
N! Honorable Prime Minister of India. 1. We are living in Tamil Nādu in a gated community. I am in the Association Executive committee. I am surprised that openly for lift license renewal, openly they are asking bribe of Rs 2000 per lift. Totally for 18 lift license we have to pay 36,000 every year. Not only this, for land registration we have to bribe. There are many apartments in Chennai like this. I have this question why the blood of middle income group is sucked in the name of tax and bribery.?
2. We live in Perumbakkam which is a panchayat. Garbage is all over the place and it very unhygienic in main areas. For past eight years, it is like this. My husband created a Facebook page called "Swach Perumbakkam". He is not able to gather youngsters for this work to.. what can be a solution for this?
I wish to bring to your attention the growing threat of fake video propaganda, which is being used to mislead the public, manipulate opinions, and create unrest. A recent example is the fake videos of Mukesh Ambani and Arnab Goswami promoting financial investment schemes, which were deliberately crafted to deceive people.
This is not just about financial scams—it poses a serious national security risk. If such deepfake technology is used to fabricate statements from government officials, defense leaders, or neighboring countries, it could trigger mass panic, border tensions, or even diplomatic crises.
Potential Risks If Not Controlled:
🔹 Public Manipulation – Spreading misinformation for political or financial gain.
🔹 National Security Threats – Fake war declarations or border violations could incite chaos.
🔹 Economic Fraud – Misusing the credibility of renowned figures to scam citizens.
🔹 Erosion of Trust – People losing faith in real news due to deep fake confusion.
Respected Prime Minister,
I am writing to bring attention to the critical need for enhancing railway safety through the nationwide implementation of Kavach, the Automatic Train Protection (ATP) system, instead of prioritizing the Mumbai-Ahmedabad Bullet Train project. Given the financial implications and the broad impact on passenger safety, I request the government to reconsider the allocation of resources in favor of Kavach.
Cost Comparison: Kavach vs. Bullet Train
1. Kavach (Pan-India Deployment)
Cost per km: ₹50 lakh
Cost per locomotive: ₹80 lakh
Current expenditure: ₹1,547 crore
Projected budget for 2024-25: ₹1,112.57 crore
Estimated cost for full deployment across Indian Railways (~68,000 km): ₹34,000 crore (approx.)
2. Mumbai-Ahmedabad Bullet Train
Initial project cost: ₹1.08 lakh crore
Revised estimate: ₹1.65 lakh crore
Per km cost: ₹200-250 crore
Funding: 81% loan from Japan International Cooperation Agency (JICA)
Rationale for Prioritizing Kavach
Widesprea
प्रधानमंत्रीजी, राष्ट्रहित में चुनाव का कार्यकाल विधानसभा और लोकसभा के लिए चार वर्ष का ही हो, साथ ही स्थानिक स्वराज्य संस्थाओ और विधान परिषद, राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल भी सिर्फ तीन वर्ष का हो ऐसा करने से ज़्यादा लोगों को तथा युवा वर्ग की राजनीति मे रुचि और राजनीति में आने का मौका मिलेगा। राजनीतिक पार्टियां सिर्फ 2 बार टिकट दे इस के बाद सदस्य चाहे तो निर्दलीय लड़ सदन मे आए, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी जैसे प्रशस्त राष्ट्र के कार्यकाल चार वर्ष है,पिछले तीन वर्षो में हम ने देखा बिहार और महाराष्ट्र की राजनीति का घटिया स्तर, यह लंबे कार्यकाल का नतीजा है।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय प्रणाम, वर्तमान समय मे अधिकतर किसान फसलों मे रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे है जिसका मानव स्वास्थ्य पर तो सीधा असर पड़ ही रहा है साथ ही रासायनिक पदार्थों से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है इससे बचने के लिए मैं किसान साथियों को घरेलू कीटनाशक बनाने की विधि बताकर पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा हूं जिसके अंतर्गत मिट्टी के मटके मे गौ -मूत्र ओर छाछ डालकर इसमें हींग व एक तांबा का पात्र डाल कर मिश्रण तैयार कर इसको 15 से 20 दिन
रखने से ऑर्गेनिक कीटनाशक तैयार हो जाता है इसको पानी मे मिलाकर फसल मे कीटनाशक के रूप मे स्प्रे करने पर फसल को बहुत फायदा होगा व किसान साथियों को पैसों की बचत भी होगी तथा साथ ही पर्यावरण मे शुद्धता भी बनी रहेंगी।श्रीमान मैं पिछले चार वर्ष से अपने क्षेत्र मे पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा हू तथा इस विधि से तैयार की हुई कीटनाशक का हजारों बड़े पेड़ो पर स्प्रे कर उनको दीमक के प्रकोप से बचाया है और मेरा यह प्रयास निरंतर जारी हैं ताकि आने वाले दिनों मे क्षेत्र मे पर्यावरण संबंधित समस्याओं से बचा जा सकें।
*बजरंग सिंह,गांव-रानीपुरा,जिला-सीकर,राजस्थान
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपसे विनम्र निवेदन है की उत्तराखंड के एक मंत्री विधानसभा मे पहाड़ी लोगों गाली दे रहा इससे पूर्व भी उसने खुले आम सडक पर एक आम नागरिक को पीटता है और मेयर चुनाव मे भी धानली की आप प्रेम चंद अग्रवाल पर उचित कारवाही करें उसे तुरंत मंत्री पद और विधायक से लिंबित किया जाए